जी5 एक बार फिर क्राइम और थ्रिलर से भरपूर वेब सीरीज लेकर आ रहा है जिसे 19 जून 2020 को स्क्रीन किया जायेगा। जिसमे कोलकाता में हो रहे क्राइम और पुलिस के बीच की जंग को दिखाया जा रहा है। यह कहानी कोलकाता की पृष्ठ्भूमि पर आधारित है जिसमे क्राइम ड्रामा थ्रिलर भरपूर देखने को मिलने वाला है। इस पूरे वेबसेरिएस में 10 एपिसोड होंगे।
इस आर्टिकल को आप इंग्लिश में भी पड़ सकते हैं।
ट्रेलर की कहानी
कहानी में दिखाया जा रहा है की कुछ अनोखे तरीके से लगातार मर्डर किये जा रहे हैं। जब पुलिस इसकी तहकीकात करती है तब पता चलता है की यह चाइल्ड ट्रैफिकिंग का पूरा मामला है। जहाँ छोटी छोटी लड़कियों का किडनैप होता है और फिर उन्हें माफिया को बेच दिया जाता है। अब इन मर्डर को कौन अंजाम दे रहा है, यह गुत्थी सुलझाने में जुटी है कोलकाता पुलिस।
स्टार कास्ट
कहानी की मुख्य भूमिका में नज़र आ रही हैं – कौशिक सेन, सब्यसाची चक्रबोर्ती, सौरसेनी मैत्रा, सुब्रता दत्ता, गौरव चक्रबर्ती, सायंतनी गुहठाकुरता, हृषिता भट्ट, देबापरना चक्रबोर्ती, दिब्येंदु भट्टाचार्य, शांतिलाल मुख़र्जी, अनिर्बान चक्रबर्ती
अगर इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी सुझाव और शिकायत है तो हमें digitalworldreview@gmail.com पर मेल करें