चिंटू का बर्थडे एक पारिवारिक फिल्म है जो 6 वर्षीय चिंटू के इर्द-गिर्द घूम रही है। यह फिल्म 2018 में मिआमि फिल्म फेस्टिवल के लिए शार्ट लिस्ट हुए थी लेकिन किसी कारणों से इस फिल्म को ड्राप कर दिया गया था। उसके बाद 2019 में जागरण फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म ने व्यूअर चॉइस अवार्ड जीता था। अब इस फिल्म को Zee5 पर 5 जून 2020 को रिलीज़ किया जायेगा। सत्यांशु सिंह द्वारा इस फिल्म का निर्देशन किया गया है।
ट्रेलर की कहानी
कहानी 6 वर्षीय चिंटू(वेदांत छिब्बर) की है जिसके बर्थडे के दिन उसके सांथ एक असाधारण घटनाएं घट रही है। कहानी में एक साधारण भारतीय परिवार को दिखाया गया है जोकि ईरान में फंसे हुए हैं और यह परिवार भारत वापस आना चाहता है लेकिन ईरान में चल रही लड़ाइयों की वजह से ईरान में ही हैं।
इस आर्टिकल को आप इंग्लिश में भी पड़ सकते हैं।
यहाँ पूरा परिवार बर्थडे की तैयारियों में लगा हुआ है तभी अचानक अमेरिका में दो आर्मी बन्दूक के सांथ चिंटू के घर में घुस जाते हैं और चिंटू के पापा(विक्रम पाठक) को गिरफ्तार कर लेते हैं और वे कहते हैं की उनको सारी जानकारी दे दें। वहीँ चिंटू के पापा आर्मी से रिक्वेस्ट करते हैं की आज के दिन वह कुछ न करे क्यूंकि आज चिंटू का बर्थडे है।
लेकिन चिंटू के पापा एक सच्चे देशभक्त हैं और कोई भी जानकारी देने से साफ साफ मना कर देते हैं। वहीँ चिंटू के दोस्त भी चिंटू का बर्थडे की बधाइयाँ देने आते हैं। अब चिंटू के परिवार और दोस्तों के सांथ अमेरिकन आर्मी कैसा-कैसा व्यव्हार करते हैं यह इस फिल्म की कहानी में देखने को मिलेगा। कहानी दर्शको को शुरू से लेकर अंत तक बाधें रखेगी।
इस फिल्म को फ्री में कैसे देखें?
इस फिल्म को आप ZEE5 पर स्क्रीन किया जा रहा है और इसके सांथ ही आप वोडाफोन और एयरटेल के एप्प से डाउनलोड करके देख सकते हैं। आपके पास अगर एयरटेल या वोडाफ़ोन का नंबर है तो आप इनके एप्प से लॉगिन करके भी इस फिल्म को देख सकते हैं।
इस फिल्म के किरदार
विनय पाठक – मदन तिवारी, तिलोत्तमा शोमे – सुधा तिवारी, सीमा पाहवा – नानी, वेदांत छिब्बर – चिंटू, बिषा चतुर्वेदी – लक्ष्मी, मेहरूस मीर – वहीद, अमीना अफ़रोज़ – ज़ैनब, अभिषेक चौधरी – Chintu क्लासमेट, खालिद मस्सो – हस्सान मेहदी
अगर इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी सुझाव और शिकायत है तो हमें digitalworldreview@gmail.com पर मेल करें